What is UPI in hindi
What is UPI in hindi – हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में upi id kya hai व् upi id kya hota hai के बारे में जानगे ! ये तो आप सभी को पता ही है की आज का समय digital you हो चूका है ! जिसके चलते आज के समय सभी लोग ऑनलाइन ही शोपिंग यानि की खरीददारी करते है ! जिसके लिए payment भी ऑनलाइन ही ट्रान्सफर करते है ! जिसके चलते हाल के कुछ ही वर्षों में digital banking भारत में UPI सुविधा के कारण तेजी से लोकप्रिय हुई है ! ग्राहक किसी बैंक शाखा में जाने के बजाय किसी भी समय कहीं से भी अपने मोबाईल फोन से ही अपने बैंक खातों तक पहुंच सकते हैं और बिना किसी समस्या के आसानी से वित्तीय लेनदेन कर सकते हैं ! हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की digital banking COVID-19 महामारी के दौरान विशेष रूप से महत्वपूर्ण रही है क्योंकि इसने व्यक्तियों को सामाजिक दूरी का अभ्यास करते हुए बैंकिंग गतिविधियों को जारी रखने में मदद की है !
ऐसे में यदि आपको upi id kya hai व् UPI ID kaise banaye के बारे में कोई भी जानकारी नही है, जिसके चलते आप आय दिन गूगल पर upi id full form kya hai व् upi id kam karne ka tarika क्या है आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है ! जहाँ पर हम आपको upi id kam kaise karte h के साथ ही साथ feature of upi id के बारे में भी जानगे ! जिससे की आपको UPI से रिलेटेड किसी प्रकार की कोई भी समस्या न हो !
UPI (Unified Payments Interface) एक रियल-टाइम पेमेंट सिस्टम है, जिसे 2016 में National Payments Corporation of India (NPCI) द्वारा लॉन्च किया गया था ! यह लोगो को अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके तुरंत(instantly) और सुरक्षित रूप से पैसे भेजने और प्राप्त करने(send and receive money) में सक्षम बनाता है !
UPI Full Form – upi की फुल फॉर्म Unified Payments Interface होता है, जिसको हम शोर्ट फॉर्म में UPI के नाम से जानते है !
UPI को 2016 में भारत में digital payments को बढ़ावा देने और नकद, चेक और डेबिट/क्रेडिट कार्ड जैसे पारंपरिक भुगतान विधियों का विकल्प प्रदान करने के उद्देश्य से NPCI द्वारा लॉन्च किया गया था ! यह तब से देश में सबसे लोकप्रिय भुगतान विधियों में से एक बन गया है, अकेले अक्टूबर 2022 में UPI के माध्यम से 7.3 billion (731 करोड) से अधिक transactions किए गए हैं !
यदि आप भी UPI Work कैसे करता है के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको upi id kam karne ka tarika के बारे में कोई भी जानकारी नही है तो ऐसे में आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से upi id kam kaise karta hai के बारे में बारीकी से बता सके !
यदि आप UPI use करते हो तो ऐसे में आपको UPI के फायदे और नुक्सान के बारे में जरुर पता होना चाहिये ! ऐसे में यदि आपको नही पता है की UPI ke fayde or nuskaan kya hai तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जिससे की हम आपको आसानी से UPI ke फायदे और नुक्सान क्या है के बारे में के बारे में अच्छे से समझा सकेगे !
Read More: Kaun Banega Crorepati me kaise jayen | www.sonyliv.com kbc online registration kaise kare ?
Read More: Breast Dhile kyu hote hai | breast tight kaise kare | breast tight karne ke liye exercise ?
आज के समय हर कोई व्यक्ति UPI use कर रहा है ! जिसके चलते ऐसे में उनको UPI Features के बारे में जानना बहुत ही जरुरी है ! ऐसे में यदि आपको feature of upi id in hindi के बारे में कोई भी जानकारी नही है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जिससे की हम आपको आसानी से Features of UPI के बारे में बारीकी से बता सके !
आप अपने स्मार्टफोन पर कोई भी UPI Enabled App को डाउनलोड करके और उसमे अपने मोबाईल नम्बर से login करके अपना बैंक खाता जोड सकते हैं तथा उसके बाद आप UPI का उपयोग कर सकते हैं !
हाँ, UPI भुगतान करने का एक safe और secure तरीका है ! यह transactions को verify करने के लिए two-factor authentication का उपयोग करता है, और आपके बैंक विवरण भी प्राप्तकर्ता के साथ साझा नहीं किए जाते हैं ! इसके अलावा, UPI लेनदेन encrypted होते हैं, जिसका अर्थ है कि आपकी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी हैकर्स से सुरक्षित है !
हाँ, UPI के भुगतान को भारत में बड़ी संख्या में व्यापारियों, बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा स्वीकार किया जाता है !
ज्यादातर मामलों में, UPI transactions नि:शुल्क होते हैं। हालाँकि, कुछ बैंक कुछ सेवाओं के लिए एक छोटा-सा शुल्क ले सकते हैं, जैसे कि SMS notifications या विभिन्न बैंकों के बीच फंड ट्रांसफर !
नहीं, वर्तमान समय में केवल आप भारत में पैसे ट्रांसफर करने के लिये ही यूपीआई का उपयोग कर सकते हैं, विदेश में पैसे ट्रांसफर करने के लिये आप इसका उपयोग नही कर सकते हैं !
हां, अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो भी आप अपने मोबाइल फोन से *99# डायल करके USSD (Unstructured Supplementary Service Data) के माध्यम से भी यूपीआई का उपयोग कर सकते हैं !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को upi id kya hai व् upi id kam karne ka tarika के बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
Syan Gyan काफी समय से Money Investment , Money Management , Finacial , Share market , Mutual Fund रिलेटेड जानकारी के लिए बुक्स स्टडी कर रहे है और Finance related आर्टिकल लिख रहे है। यह हमारा मकसद आसान भाषा में Share market , Finace रेलतद जानकारी देना है। धन्यावाद।
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…