क्या है इस पोस्ट में ?
हेलो दोस्तों , Google Pay दिन बा दिन इंडिया में Popular Payment App बनता जा रहा है । जिसके चलते इसके Gpay Related Quires भी लोगो की आती रहती है। आ हम बात करेंगे what is vpa in google pay? Google Pay VPA means एंड VPA Full Form in hindi या फिर VPA kise kehte hai ? अगर आप भी Google Pay use करते है तो आपको Google Pay VPA kya hai ? पता होना अनिवार्या है। तो आइए जानते है Gpay VPA kya hai hindi me .
VPA Full Form
VPA Full Form in English | Virtual Payment Address |
VPA Full Form in Hindi | आभासी भुगतान पता |
What is VPA means – VPA kya hota hai ?
वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) एक unique identifier है जो UPI को किसी व्यक्ति के खाते को ट्रैक करने में मदद करता है। यह आपके बैंक खाता संख्या और अन्य विवरणों से स्वतंत्र एक आईडी के रूप में कार्य करता है। वीपीए का उपयोग UPI-enabled app के माध्यम से भुगतान करने और अनुरोध करने के लिए किया जा सकता है। एकाधिक भुगतान करने के लिए आपको बार-बार अपने बैंक खाते का विवरण भरने की आवश्यकता नहीं है।
e-rupi kya hai ? अब सर्कार पैसे की जगह आपको eRupi Digital Voucher देगी
What is VPA in Google Pay
जैसे के आप जानते ही है के Google Pay Bank Account se Connected hota hai , Gpay आपके बैंक अकाउंट से कनेक्ट होता और आपके आगे के लेन देन करने के लिए GPay UPI generate krta hai , यह Gpay UPI ID सबसे Unique होता है। मतलब के आपका Google Pay UPI ID किसी अन्य Payment plateform या किसी अन्य Google Pay user UPI से कभी मैच नहीं होता । यह किसी Phone Pay , Paytm , Bank account अदि किसी भी UPI se match nhi होता । क्योके सभी UPI ID रिकार्ड्स को NCPI मैनेज करता है ।
तो इसलिए Gpay UPI ID को ही Google Pay VPA Id कहा जाता है । तो आपका google pay vpa id means आपकी UPI ID ही है।
VPA in Google Pay Example
अगर आप Google Pay UPI देखे तो यह आम तौर पर आपके Gmail Account username के साथ आपके bank name को मिला के बनती है । जैसे के निचे google pay vpa example दिया है :-
Google Pay UPI with SBI Bank : – gmailusername@oksbi
इसी प्रकार से दूसरा तरीका है Gpay UPI ID को ही vpa id google pay कहते है तो Mobile numbr and Bank name combination Gpay UPI id का है । जिस के निचे Gpay UPI ID Exmple दिया है :-
Google Pay UPI with Mobile number : – 909090XXXXXX@oksbi
How to Find vpa in google pay
जैसे के हमने ऊपर ही जाना है के Google Pay UPI id को ही Google Pay VPA Id कहते है । तो आप अपना Google Pay VPA ID Find kaise kre उसके लिए निचे स्टेप फॉलो करे :-
Where can i find my vpa on google pay
- सबसे पहले अपने Google Pay App में लॉगिन करे ।
- अब सबसे ऊपर आपको आपने Gpay Account Image या सेटिंग्स Button दिखाई देगा । इस पर क्लिक करे ।
- आप देखे के आगे आपको आपका Gpay UPI ID , Gpay User Name , Gpay Mobile number और साथ के ही Google Pay QR भी दिखाई देगा।
- तो आप यह से यह किसी के साथ Share करना चाहते है तो शेयर भी कर सकते है ।
Google Pay UPI ID kaise Pata kare ? Check Google Pay UPI ID
How to check VPA in google pay
तो अपने देखा के where to find vpa in google pay का मतलब Google Pay UPI ID find kaise kre ही है । आपका Gpay UPI Id ही आपका Google Pay VPA Number है। इस लिए Google VPA ID Check kaise kre के लिए आप ऊपर बताया प्रोसेस ही फॉलो कर सकते है।
निष्कर्ष
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको what is vpa in google pay , where is vpa in google pay , vpa in google pay example , vpa on google pay means Google UPI Id ही है । इसके इलावा अगर आपका कोई अन्य सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे । धन्यावाद।
यह भी पढ़े :-
- लड़का वर्जिन है टेस्ट कैसे करे ? Boy Vergin Hai ya Nhi Kaise Pata Kare
- हिंदी शोभा क्या है ? Hindi Shobha in Hindi |Finance , Share Market , Government Scheme , Law Knowldge in Hindi
- [Case Study] मुकेश अंबानी ने क्यों ख़रीदा पुराना फेमस ब्रांड Campa Cola ? Campa Cola History in Hindi
- A Story on Corruption Twin Tower Noida | Supertech Twin Tower Case History in Hindi | Noida Twin Tower After Demolition in Hindi
- Miss Universe के लिए हाल में चेंज हुए रूल | Miss Universe New Rules क्या क्या है
- नोएडा टविन टावर बनने से लेकर केस और गिराने तक की कहानी | Noida Twin Tower Demolition kaise hoga

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us