legal rights of husband over property of hindu wife who dies without will , husband rights on wife’s property after her death , wife ki property par pti ka kitna hak hai in hindi, wife ki property par husband ka kitna hak hai in hindi, Husband Rights on Wife’s Property
हेलो दोस्तों , आज हम बहुत से important विषय पर चर्चा करने जा रहे है । अपने पति की संपत्ति पर पत्नी का हक़ तो बहुत सुना होगा । पर पत्नी की प्रॉपर्टी का किसका कितना हक़ है । specially पति का Wife’s property पर क्या अधिकार है । पत्नी की संपत्ति पर पति कैसे claim कर सकते है । यह पर Husband rights over wife’s property पर विस्तार से चर्चा करेंगे । पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े ।
पत्नी अपनी कमाई से साथ अलग अलग स्रोतों से भी प्रॉपर्टी अर्जित कर सकते है । जैसे के :-
हम आपको पहले ही यह बता देना चाहते है के निचे हम जो भी Discuss या Property Share Rights की बात करने जा रहे है यह Hindu Succession Act, 1956 के बारे में करेंगे । यहां पर Wife Property पर Husband Rights क्या है यह Section 14, 15 & 16 के अंतर्गत आता है । यह पर हम आपके लिए सिंपल तरिके से स्टेप वाइज स्टेप बता रहे है । आप डिटेल जानकारी के इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक धयान से पढ़े ।
हाँ जी दोस्तों , यह यह बहुत सही महत्पूर्ण सवाल है , के पत्नी के जीवट रहते क्या पति इस पर claim कर सकते है । नहीं , कदी वी नहीं । पत्नी के जिअत रहते उसके नाम पर जो प्रॉपर्टी है उस पर उसका ही अधिकार है। वह जैसे चाहे वैसे उसे use कर सकती है । अगर अपनी मर्जी से बेचना चाहती है तो बेच सकती है । पत्नी के जीवट रहते उसके पति , बच्चो का उस पर कोई अधिकार नहीं है ।
प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कैसे करे ? New Property Registration Act, Process, Fees, Jmabandi
हाँ पत्नी की मृत्यु होने पर अलग अलग situation में अलग अलग Law है । किसका कितना हक़ है यह पत्नी के दुवारा अर्जित प्रॉपर्टी टाइप पर करता है के कहाँ से आई । आइए निचे विस्तार से जानते है :-
अगर की शादीशुदा लड़की को उसके पिता या भाई दुवारा कोई प्रॉपर्टी Gift की है या माता पिता को प्रॉपर्टी से अपने हिस्से को प्रॉपर्टी मिली है तो । तो यह Wife की अपनी होगा । जीवत रहते इस पर उसका पूरा हक़ है । पर उसकी मृत्यु के बाद यह प्रॉपर्टी उसकी औलाद और पीटीआई के बिछे समान हिसे बाँट दी जाए । यह depend करता है उसके कितने बच्चे है । जैसे उसके दो बच्चे है और एक उसका पति तो इसके 3 हिस्से होंगे वह भी बरोबर के ।
No | Relation | Property Share |
---|---|---|
1 | Husband | 1/3 |
2 | Son | 1/3 |
2 | Daughter | 1/3 |
नोट :- इसके इलावा अगर पति की मृत्यु हो चुकी है और औरत का कोई बच्चा नहीं है तो यह प्रॉपर्टी उसके मायके में चली जाएगी ।
जाने पिता की संपत्ति पर बेटी का हक क्या है | pita ki sampatti mein beti ka adhikar
हाँ , यह भी बहुत बार देखने को मिलता है के कोई ससुर या सास अपनी बहू को प्रॉपर्टी गिफ्ट दे देते है । इसमें भी same condition है , के पत्नी के जीवट रहते इस पर उसका पूर्ण अधिकार होता है । और उसकी मृत्यु के बाद यह ऊपर बताए अनुसार ही पति, बचो में बराबर बाँट दी जाती है ।
नोट : हाँ अगर पति की मृत्यु हो गयी हो तो उसके बचो में बराबर हिस्सा बाँट दिया जाएगा । पर हाँ उसका कोई बचा था जो मैरिड था अब इस दुनिया में नहीं तो उसके हिसे की प्रॉपर्टी उसके बच्चो में बराबर बाँट दी जाएगी ।
No | Relation | Situation | Property Share |
---|---|---|---|
1 | Husband | जीवत | 1/3 |
2 | Son | मृत्यु | इसको भी 1/3 हिस्सा मिला पर अब इसका हिस्सा इसके वारिसों को बराबर मिल जाएगा पोता 1/6 पोती 1/6 |
3 | Daughter | जीवत | 1/3 |
4 | |||
5 |
आज कल की स्त्री आत्मनिर्भर बनना चाहती है जिसके चले वह आज कल लगभग हरेक domain में काम कर रही है । और अपने कमाए पैसे से Property भी खरीद रही है । जो के बहुत अच्छी बात है । जीवत रहते तो इस पर तो पूरा उसका ही हक़ होता है , जो कोई अपने पैसे से कोई Property Purchase करता है । हाँ पर Flat लेने से पहले इसको जरूर पढ़ ले ताके आपने सही फैसला ले सके । पत्नी की मौत के बाद उसके बचो और पति में यह बराबर divide होती है ।
आज कल यह भी बहुत ट्रेंड है के आप इन्वेस्टमेंट ,Tax saving , other extra charges बचाने के लिए बहुत लोग Ladies मेरा मतलब के Wife ke name par property ले लेते है । यहाँ तक court की बात मने तो इसपर पूरा समामित्व पीटीआई का होता है । उसके जिअत रहते या मृत्यु होने पर । हाँ पति के न होने की सूरत में यह बचो को बरोबर चला जाता है।
आपका गोद लिया बच्चा पूरी तरह से आपकी प्रॉपर्टी पर विरासत का हक़ रक्त है । क्योके Baccha god lene ke लिए आपको हिंदू दत्तक ग्रहण और रखरखाव अधिनियम (HAMA), 1956 के तहत रजिस्टर करना होता है । दत्तक संतान का भी माँ की प्रॉपर्टी पर अपनी संतान जितना ही हक़ है । Adopted child rights over Parents Property के लिए आप हमारा निचे दिया गया लिंक पर क्लिक करने विस्तार से जानकारी ले सकते है ।
गोद लिए हुए बच्चे के क्या अधिकार है ? Legal Rights of Adopted Child in India
अगर किसी पति ने दूसरी शादी की है और उस शादी से कोई बच्चा है , जिसे हम पहली पत्नी के हिसाब से सातोले संतान मानेगे । इस संतान का Pehli wife ki property पर कोई हक़ नहीं होता । इस सूरत में Wife की प्रॉपर्टी का हिस्सा एक पति और बाकि उसके वाइफ के अपने बच्चो को मिलेगा ।
मां अपने मृत बच्चे की संपत्ति की असली वारिस होती है। इसलिए, यदि कोई व्यक्ति अपनी मां, पत्नी और बच्चों को छोड़कर मर जाता है, तो उसकी संपत्ति पर सभी का समान अधिकार होता है।
शादीशुदा औरत की मृत्यु के बाद उसकी प्रॉपर्टी में पति, उसके बच्चो का समान अधिकार होता है । जैसे के औरत के दो बचे थे तो उसके बच्चों और पति में 1/3 हिस्सा के रूप में बराबर बाँटा जाएगा ।
बेटी स्पष्ट रूप से पिता की अर्जित की गई संपत्ति में दावा कर सकती है अगर उसके पिता ने संपत्ति के बारे में कोई व्यवस्था नहीं की और उसकी मृत्यु हो जाती है। कानून के मुताबिक हां. एक शादीशुदा बेटी को पिता की संपत्ति में हिस्सा मांगने का पूरा अधिकार है. उसका अपने भाई और कुंवारी बहन जितना ही अधिकार है.
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको बहुत से महत्पूर्ण जानकारी मिला होगा । यहाँ पर हमने आपके लिए Husband Rights on Wife’s Property ke बारे में विस्तार से बताया है । Does a husband have the right over his wife’s property , can husband claim wife’s property , Hindu Succession Act, 1956 यहां पर हमने सभी प्रकार की situation के बारे में विस्तार से चर्चा की है । अगर आपका कोई अभी भी सवाल है तो आप निचे कमेंट कर सकते है । हम आपके सवालों का जवाब देने को कोशिश करेंगे । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे । धन्यावाद।
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…
View Comments
Mere wife ke dath ho gye hi mere 2bache hi nabalig hi property me ne kharide hi wife ki name se home loan ke kist mere account se jate hi kiya ye property sale kr skta hu