हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में withdrawal meaning in hindi व् withdrawal meaning in hindi in bank के बारे में जानगे. ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय लोग पैसे कमाने के लिए दिन रात मेहनत करते है, जिससे की वो अपने आने वाले समय में बिना किसी फाइनेंसियल समस्या के अपना जीवन बिता सके. जिसके लिए वो तरह तरह के स्कीम व् कई प्रकार के investment करते है.
इसके अलावा यदि हम पुराने समय की बात करे तो उस समय में लोग पैसे को बैंक में न जमा कर अपने घर पर रखते थे क्योंकि पैसा बहुत कम होता था लोगों के पास में, लेकिन आज के समय में लोगों की आय अधिक होने से लोगों के पास पैसे भी बहुत हो गये हैं ! जिसके चलते लोग आज के समय में अपने पैसे को बैंक में जमा कर आते हैं और जरूरत पड़ने पर समय-समय पर बैंक से Withdraw कर लेते हैं !
ऐसे में आपने भी इस withdrawal meaning in bank आदि के बारे में सुना है लेकिन आपो भी तक नही पता है की withdrawal ka hindi kya hota hai या फिर withdrawal ka matlab kya hota hai तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है, जहाँ पर हम आपको Withdrawal Meaning in Hindi व् withdrawal meaning in accounting के बारे में बारीकी से समझायेगे.
Withdrawal का हिंदी में अर्थ होता है निकालना यानि की आहरण करना, यह बैंकिंग से जुड़ा वो शाब्दिक अर्थ है जिसका मतलब होता है, किसी चीज़ का आहरण करना. यानि की जब आप अपने पैसे बैंक से निकालते हो तो ऐसे में आप उसको Withdrawal कहकर संबोधित करते हो.
यदि हम इसको आसान भाषा में समझे तो bank withdrawal meaning in hindi शब्द का उपयोग उस समय करते है, जब हम अपने save पैसे को बैंक से निकालते है तो ऐसे में हम उस प्रक्रिया को ही bank withdrawal meaning के नाम से जानते है.
यदि आप अपने बैंक में पैसे रखते हो वो समय समय पर जरुरत पड़ने पर withdrawal भी करते हो लेकिन ऐसे में आपको नही पता है की Types Of Withdrawal तो आप हमारे द्वारा बताये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में Types Of Withdrawal in Hindi के बारे में बारीकी से आसान शब्दों में बताया है.
आज के जमाने में ATM से पैसे निकालना सबसे सुगम और आसान तरीका है, जिसका उपयोग करके आप कभी भी किसी भी समय ATM Card का उपयोग करके अपने नजदीकी एटीएम से पैसे निकाल लेते हो. जिसके लिए आपको एटीएम कार्ड की आवश्यकता होती है. जिसको स्वाइप करने के बाद आपको अपने एटीएम पिन को add करना होता है और उसके बाद आपको अपने बैंक से जितने पैसे निकालने होते है आपको उतना अमाउंट डालना होता है. इस प्रकार आप आसानी से एटीएम का उपयोग कर अपने पैसे को Withdrawal कर सकते हो.
यदि हम इसको आसान भाषा में समझे तो ऐसे में आपको ATM Card को ATM मशीन में लगाना होता है और कुछ जरूरी जानकारी ATM मशीन में दर्ज करना होता है यानि की आपको अपने एटीएम कार्ड के 4 अंक के पिन दर्ज करना पड़ता है और उसके बाद ही आप एटीएम कार्ड से पैसे Withdrawal कर सकते हो.
Cash Withdrawal आप सिर्फ अपने बैंक की ब्रांच में जाकर ही कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास में आपके बैंक खाते की पासबुक होना अति आवश्यक है। उसके बाद आपको अपने बैंक के पैसे निकालने वाले फॉर्म को भरना होता है, जिसमे आपको अपने बैंक अकाउंट नम्बर व् अपना नाम और उसके साथ ही साथ आपको कितना अमाउंट निकालना है इसके बारे में भी add करना होता है. इसके बाद आपको अपनी सिग्नेचर करना होता है और सीधे बैंक के कैशियर को दे देना होता है. इसके बाद आपके अकाउंट से आपको पैसे निकाल कर दे दिए जाते है, जिसके हम Cash Withdrawal के नाम से जानते है.
Read More: [Gmail Attchment send] जीमेल में कोई भी डॉक्यूमेंट या फोटो कैसे भेजे – Gmail me Photo Kaise Bheje
Read More: कौन कब कैसे Kindey Donate कर सकता है ? Kidney Transplantation
Cheque Withdrawal भी पैसे निकालने का एक प्रचलित तरीका है। इसमें आप बैंक द्वारा जारी किए गए Cheque को भरके और अपने बैंक में जाकर के पैसे निकाल सकते हैं, इसके अलावा यदि आप चाहे तो अपनी जगह किसी और के नाम का चेक बना कर आप उसको भी बैंक से पैसे निकालने के लिए भेज सकते है. ऐसे में आपको फिर बैंक जाने की कोई जरुरत नही पड़ेगी.
यदि आप भी बैंक से पैसे निकालना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की बैंक से पैसे निकाले तो अप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में बैंक से पैसे निकाले इसके बारे में बताया है.
सबसे पहले आपको बैंक में जाना है और उसके बाद आपको पैसे निकालने के लिए निकास पर्ची यानि की Withdrawal Slip लेना है और उसके बाद आपको उसमें दिनांक, आपका नाम, धनराशि ,आपके खाता नंबर और आपके हस्ताक्षर आदि add करके करके आपको बैंक cashier के पास जाकर अपनी स्पैलिप और बैंक पासबुक जमा करना है. इसके बाद आपके अकाउंट को वेरीफाई करके आपके अकाउंट से पैसे निकाल कर दे दिए जायेगे.
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को withdrawal meaning in hindi व् withdrawal ka hindi kya hota hai अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बात सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.
Syan Gyan काफी समय से Money Investment , Money Management , Finacial , Share market , Mutual Fund रिलेटेड जानकारी के लिए बुक्स स्टडी कर रहे है और Finance related आर्टिकल लिख रहे है। यह हमारा मकसद आसान भाषा में Share market , Finace रेलतद जानकारी देना है। धन्यावाद।
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…