क्या है इस पोस्ट में ?
कंपनी कहाँ से देती है workers को दुर्घटना होने पर पैसे | Workmen compensation insurance in Hindi | Workmen compensation insurance kya hota hai | कर्मचारी प्रतिकर अधिनियम, 1923 | कर्मचारी को दुर्घटना पर मिलने वाल मुआवजा | Employees’ Compensation Act, 1923 In Hindi | workmen compensation insurance in india | workmen compensation insurance pdf |
हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की Workmen compensation insurance क्या है और Workmen compensation insurance लेने के लिए कैसे apply करे। ये तो आप सभी को पता है की आज के समय में सभी लोग नोकरी या कोई न कोई जॉब करते होंगे यहाँ तक की आप और मैं भी अपनी जिंदगी गुजारने के लिए कोई न कोई नोकरी करनी पड़ती है । जिसके चलते ऐसे में यदि आप किसी बड़ी company में काम कर रहे है और ऐसे समय आपको कुछ हो जाता है यानि की workmen की मृत्यु या दुर्घटना के दौरान अपने employee को compensation प्रदान करता है ।
ऐसे में यदि आप भी घर में अकेले कमाने वाले हो और आप किसी बड़ी company में नोकरी कर रहे हो तो ये आपको जान लेना बहुत जरुरी है । जिससे की यदि आपको कुछ हो जाये तो ऐसे में आपकी family को survive करने के लिए आपके फैमली को compensation के रूप में फाइनेंसियल support मिल सके । यदि आप भी इन्ही सभी चीजों के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है Employee state insurance क्या है? और Workmen compensation insurance से जुड़े फायदे और नुक्सान क्या है? तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे । जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके Workmen compensation insurance कैसे apply करे ।
वर्कमेन कंपनसेशन बीमा क्या है ? Workmen compensation insurance in Hindi
यह Workmen Compensation insurance policy एक commercial insurance policy है। जो किसी workmen की मृत्यु या दुर्घटना के मामले में यानि की दुर्घटना के दौरान अपने employee को compensation प्रदान किया जाता है । Workmen Compensation insurance policy की शुरआत 1923 की हुई थी। जिसके चलते ये 1 जुलाई 1928 से लागू हुआ था और उसके बाद यह Workmen Compensation insurance policy act धीरे धीरे पूरे भारत में फ़ैल गया । जिसे आज हम WCI यानि की Workmen compensation insurance के नाम से बुलाते है ।

ESIC की फुल फॉर्म क्या है ? ESIC Full Form in Hindi
ESI की Full Form Employees State Insurance Act होता है । जोकि Workmen compensation insurance के अंतर्गत employee के हित में आता है । हिंदी में ESIC को कर्मचारी मुआवजा बीमा कहते है।
बीमा पर क्यों ? Insurance Policy kya hota hai- insurance ke prakar
कैसे अप्लाई करे – Workmen compensation insurance apply online
यदि आप Workmen compensation insurance लेना चाहते हो लेकिन आपको नही पता की Workmen compensation insurance कैसे apply करे। तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को follow कर सकते हो। जहाँ पर हमने आपको step by step Workmen compensation insurance कैसे ले समझाया है ।
- सबसे पहले आपको Policy Bazaar की official website पर आ जाना है, जहाँ पर आपको कई सारे insurance दिखाई देंगे ।
- अब आपको side में दिखाई दे रहे View All Products पर click करना है, View All Products पर click करते ही आपके सामने एक new popup screen open होगी, जहाँ पर अब Business Insurance वाले tab पर click करना है ।
- Business Insurance वाले option पर click करते ही आपके सामने कई सारे Business Insurance दिखाई देंगे, इसके साथ ही साथ आपको यहाँ पर Workmen compensation insurance भी दिखाई देगा ।
- अब आपको उस Workmen compensation पर click करना है, Workmen compensation पर click करते ही आपके सामने सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको अपनी company का नाम mobile number और email id डालना है और उसके निचे दिए हुए next button पर click कर देना है ।
- next button पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको अपनी city name और उसके बाद आपको Organisation Name डाल कर submit button पर click कर देना है ।
- submit पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको कई सारी insurance company दिखाई देंगी, आपको उनमे से अपनी industry के हिसाब से insurance company को choose कर लेना है ।
- insurance company choose करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपसे आपके worker के बारे में कुछ details पूछी जाएगी, जैसे की आपके पास worker Skilled, Semi-Skilled या Unskilled है ।
- अब आपको इनमे से किसी एक option को चुन लेना है और उसके बाद आपको अपनी company में worker की संख्या कितनी है उसके बारे में बताना है और उसके साथ ही साथ आपको उनकी monthly income के बारे में भी बताना है । और उसके निचे save & continue button पर click करना है ।
- उसके बाद आपको policy period के अनुसार कितने महीने की policy लेना चाहते है उसको select करे और उसके बाद आपको उसके निचे दिए हुए continue button पर click कर दे ।
- continue button पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको सिर्फ वही company दिखाई देंगी, जो आपको Workmen compensation insurance प्रदान करेगी । जिसके उपर आप click करके अपनी Workmen compensation insurance policy buy कर सकते है ।
- आगे का उसी प्रकार process काम करेगा जैसे की health insurance लेते समय काम करता है, यदि इसके अलावा आपको Workmen compensation insurance policy लेते समय कोई समस्या होती है तो आप website के top bar में call us वाले option पर click करके किसी experts की सलाह ले सकते है जोकि आपकी निशुल्क सहायता प्रदान करते है ।
क्या जीवन बीमा और टर्म इंश्योरेंस के बीच अंतर है | जाने Term Insurance kya hota hai
Workmen compensation insurance के कंपनी के लिए फायदे – WC Insurance Benefits for Employer
यदि आप एक Company के मालिक हो और आप अपने employee के लिए Workmen compensation insurance लेने की सोच रहे हो। तो सबसे पहले आपको ये जान लेना बहुत जरुरी है की यदि आप अपने कर्मचारियों के लिए employee insurance लेने जा रहे हो तो ऐसे में आपको क्या क्या लाभ हो सकते है । यदि आपको नही पता है तो निम्नलिखित points को follow कर सकते है जहाँ पर हमने आपको points में आसान शब्दों में समझाया है ।
- इस insurance के तहत Company 100% Compensation business expenses के रूप में clam कर सकती है ।
- company का Taxable income भी कम हो जाता है ।
- ऐसे में company के प्रति employee की loyalty बढती है ।
- ऐसे में company के पास special एक बड़ा फण्ड इकठ्ठा हो जाता है जिससे की employee भी company पे पूर्ण रूप से विश्वाश कर सकता है ।

Workmen compensation insurance के कर्मचारियों के लिए फायदे – WC Insurance Benefits for Workers
यदि आप एक employee है और company ने सभी employee के लिए insurance करवा रखा है। तो ऐसे में आपको नही पता है की इस insurance से सभी employee को क्या क्या फायदा हो सकते है तो आप निम्नलिखित points को पढ़ सकते है जिससे की आपको आसानी से समझ आ जायेगा की इस insurance से आपको क्या क्या फायदे मिलने वाले है ।
- यदि आपको company में काम करते हुए कुछ हो जाता है या किसी कारणवश आपकी मृतु हो जाती है तो ऐसे में आपकी फैमली को compensation प्रदान किया जाता है जिससे की आपकी family बिना किसी फाइनेंसियल समस्या के आसानी से अपना गुज़ारा कर सके ।
- इस insurance के तहत सभी employee अपना और अपनी family का future secure कर सकते है ।
- Policy के मेच्युरिटी के बाद आपको एक बड़ा फण्ड या पेंशन के रूप प्रदान किया जाता है ।

ESIC Calculation कैसे किया जाता है ? How to Calculate ESIC Contribustion
यदि आपको नही पता है ESIC Calculation कैसे किया जाता है और आप जानना चाहते है की ESIC Calculation कैसे किया जाता है तो निम्नलिखित बताये गये steps को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हो जोकि हमारी ESIC gross salary के उपर लगता है ।
- मान लो आपकी salary 10,000 रूपये है तो ऐसें में employee का कॉन्ट्रिब्यूशन 0.75% होता है और वही दूसरी तरफ employer का कॉन्ट्रिब्यूशन 3.25% होता है । चलो अब हम इसको calculate करके देखते है
- कंपनी मालिक : 10,000*3.25% = 325
- वर्कर : 10,000*0.75 = 75
- जैसा की हमने देखा की employer का contribution 325 रूपये है और वही दूसरी तरफ employee का contribution सिर्फ 75 रूपये है । इस प्रकार से आप अपनी salary का कितना contribution हो रहा है आप आसानी से जान सकते हो ।
Health Insurance| मेडिकल बीमा क्या है? Medical Insurance kaun sa achcha hai
Required Documents for Workmen compensation insurance
यदि आप Workmen compensation insurance clam करना चाहते है तो आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत होगी, जिसके बिना आप compensation insurance clam नही कर सकते है ।
- Claim form में सही जानकरी से भरा हुआ हो
- चोट (injury) से दिया गया बयान हो
- चिकित्सा बिल हो ।
- Employee की मृत्यु होने पर death certificate
- Employee की मौत होने पर post-mortem report
- यदि आपने पहले कोई Compensation clam किया है तो Compensation records होना चाहिये.
- स्थायी विकलांगता के मामले में Medical certificate
- Workmen’s Compensation Act, 1923 के अनुसार Memorandum agreement
Download Workmen Compensation Insurance Act,1923 PDF
सवाल जवाब (FAQ)
कर्मचारी/कर्मचारी मुआवजा बीमा अपने कर्मचारियों की ओर से नियोक्ता को मुआवजे के भुगतान के लिए प्रदान करता है यदि कार्यस्थल पर आकस्मिक चोट के कारण और रोजगार के दौरान और परिणामस्वरूप मृत्यु या अक्षमता होती है।
कोई भी फर्म या नियोक्ता, एक ठेकेदार जो डब्ल्यू.सी. में परिभाषित अनुसार कामगारों को नियुक्त करता है। अधिनियम 1923 कामगार मुआवजा बीमा पॉलिसी खरीद सकता है। यह बीमा कवर कानूनी देयता कवरेज प्रदान करता है और कर्मचारियों और नियोक्ताओं पर वित्तीय बोझ को कम करने में भी मदद करता है।
नीति का उद्देश्य कामगारों और उनके आश्रितों की सुरक्षा करना है यदि वे संगठन में काम करते समय किसी दुर्घटना या चोट का सामना करते हैं। यह कामगारों की मदद करता है क्योंकि यह उस स्थिति में इलाज की लागत वहन करता है जब किसी कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है या रोजगार के किसी भी पाठ्यक्रम के कारण स्थायी अक्षमता का कारण बनता है।
श्रमिक मुआवजा उन लोगों की मदद करता है जो काम पर घायल हो गए हैं। लाभों में मृत्यु लाभ, मजदूरी, पुनर्वास सेवाएं और चिकित्सा व्यय शामिल हैं। मुआवजे के दावे परिस्थितियों के अनुसार अलग-अलग होते हैं लेकिन कुछ प्रकार की दुर्घटनाएँ दूसरों की तुलना में अधिक सामान्य होती हैं।
यह श्रमिकों को सुरक्षा प्रदान कर सकता है यदि वे काम से संबंधित चोट या बीमारी से पीड़ित हैं। घायल कामगार खोए हुए वेतन, चिकित्सा उपचार, और काम पर वापस लौटने के लिए मुआवजा पाने के हकदार हो सकते हैं।
कामगार मुआवजा बीमा (डब्ल्यूसी) डब्ल्यू.सी.एक्ट के तहत नियोक्ता का कानूनी दायित्व उन कर्मचारियों को मुआवजे का भुगतान करना है जो ई.एस.आई.एक्ट के तहत शामिल नहीं हैं।
WC केवल कामगारों के मुआवज़े में केवल विकलांगता और कार्यस्थल पर चोट के कारण हुई आय का ध्यान रखा जाता है, लेकिन ईएसआई असंबंधित बीमारियों के लिए भी स्वास्थ्य और अस्पताल में भर्ती होने की देखभाल करेगा।
निष्कर्ष
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Workmen compensation insurance क्या है और Workmen compensation insurance लेने के लिए कैसे apply करे अच्छे से समझ आया होगा । यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है । हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हेउ बहुत ख़ुशी होती है । हमारे सतह जुड़े रहने के लिए आप हमे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकक्ते है। धन्यावाद।
यह भी पढ़े:-
- [Tax Benefits] Income Tax Benefit on Life Insurance and Health Insurance Income Tax Benefit kya hai
- [Maturity age] What is Maturity age meaning in Hindi | Insurance Maturity Date Definition
- [Paid-up Value] What is Paid Up Value Meaning In Hindi | Paid Up Value Calculator
- Accidental Benefit Kya Hai | What is an Accidental Death Benefit
- Tata Aia Life Insurance Company Branch Locator | TATA AIA Branch Find Kaise kre
- Tata AIA Life Insurance Review Hindi me | Tata AIA Life Insurance Sampoorna Raksha and Other Plans

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us