क्या है इस पोस्ट में ?
World’s first iffco Nano Urea Liquid जी हाँ , अपने सही सुना । हमारे देश के कृषि डॉक्टरों ने अब first nano urea बनाया है । अब आपको अपने खेतो में बोरे भर भर के खाद डालने की जरूरत नहीं है । अब आप इस nano urea bottle से एक थैला urea खाद आसानी से तैयार कर सकते है । World record of first nano urea
क्या है नैनो यूरिया ?
What is nano urea ?
देश की सहकारी कंपनी IFFCO ने वर्ल्ड का first nano urea product तैयार किया है । जिसके एक बोतल एक urea fertiliser bag के बराबर होगी । यह देश में बहुत बड़ी क्रांति लेकर आने वाली है । जिससे हमारे देश में urea ऊपर किसानो की निर्भरता काम होगी और इसके रख रखाव करने से भी आसानी होगी ।IFFCO nano urea liquid की 500 ml बोतल से सामानय एक बोरी urea khad तैयार की जा सकती है ।इफको के अनुसार, nano urea को इसके वैज्ञानिकों द्वारा कई वर्षों के शोध के बाद देसी तकनीक से विकसित किया गया है।
यह भी पढ़े :- 8th Pm kisan samman nidhi योजना लिस्ट [ pm kisan list 2021 ]
Nano Urea Launch date
IFFCO की 50वीं वार्षिक आम बैठक में इस liquid nano urea 2021 का ऐलान किया गया था । मिट्टी में खाद के प्रयोग में कमी लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर इस nano liquid urea का निर्माण किया गया है ।
31 मई 2021 को इसका सफल परीक्षण होने के बाद एलान किया गया है । अब जल्द ही इसका उत्पादन जून से शुरू होगा और इसे दुनिया भर के किसानों को मुहैया कराया जाएगा ।
कंपनी ने सोमवार को कहा कि स्वदेशी रूप से विकसित ‘नैनो यूरिया’ तरल स्वरूप में है और इसकी कीमत 240 रुपये प्रति 500 ml है। यह पारंपरिक यूरिया की प्रति बोरी कीमत से 10 प्रतिशत सस्ती है।
यह भी पढ़े :- पाए खेती उपकरणों पर 50-80% सब्सिडी Government से। SMAM Kisan Yojana
नैनो यूरिया कीमत क्या है ?
Price of nano urea
वैसे भी nano यूरिया जून से मार्किट में उलब्ध होगा । IFFCO company ने nano urea launch में इस ‘नैनो यूरिया’ तरल कीमत 240 रुपये प्रति 500 मिलीलीटर बताई है।jo के एक सामान्य एक urea bag से 10 फीसदी कम है ।
कहाँ से ख़रीदे nano urea
Buy online nano urea liquid
Iffco nano nitrogen online buy करने कि लिए आप www.iffcobazar.in के साथ साथ सहकारी संस्थानों और अन्य मार्किट खाद दुकानों पर उपलब्ध होगी ।
यह भी पढ़े :- Pm मुफत शौचालय योजना Free Toilet Scheme 2021
इफ्को नैनो यूरिया के लाभ
benefits of new nano urea
- देश में यूरिया की खपत कम होगी । जिस से मिट्टी प्रदूषण में कमी आएगी ।
- 250 ml की बोतल एक यूरिया बैग के बराबर होगी । जिससे रख रखाव करने में आसानी होगी ।
- हर साल लगभग 350 लाख टन यूरिया का इस्तेमाल होता है । नैनो यूरिया की वरतो से इसमें 50 फीसदी कमी आएगी ।
- सामान्य urea fertiliser से 10 गुना सस्ती पड़ेगी ।
- IFFCO ने पूरे देश के 94 से अधिक फसलों पर लगभग 11,000 कृषि क्षेत्र परीक्षण कए थे। देखने में मिले है कि फसलों की उपज में औसतन 8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है ।
Nano Urea New Plant
IFFCO urea कंपनी ने 23 जून बुधवार को कहा कि वह अर्जेंटीना में दो एजेंसियों के साथ साझेदारी में अपने new nano urea plant लगाने जा रही है ।
Instituto Nacional de Asociativismoy Economía Social (INAES)
Cooperative Confederation of Argentina “Cooperar”
इफको के मुताबिक, तीनों आपसी सहयोग से अर्जेंटीना में नैनो-उर्वरक निर्माण संयंत्र स्थापित करने की व्यवहार्यता का संयुक्त रूप से विश्लेषण करेंगे।उन्होंने कहा कि वे दोनों देशों में सतत विकास हासिल करने के लिए कृषि रसायनों और कृषि आदानों सहित साझा हित के क्षेत्रों में व्यापार और निवेश में सहयोग की संभावना पर भी चर्चा करेंगे।
इससे पहले, इफको ने ब्राजील के सहकारी संगठन (OCB) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे।
IFFCO Full Form
Indian Farmers Fertiliser Cooperative Limited (IFFCO)
IFFCO उर्वरक निर्माण और विपणन के क्षेत्र में एक बहु-राज्य सहकारी संस्था(Multi-state cooperative society) है जिसका मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है। 1967 में 57 सदस्य सहकारी समितियों के साथ स्थापित, आज यह प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद के हिसाब से दुनिया में सबसे बड़ा सहकारी है, जिसमें लगभग 35,000 सहकारी समितियाँ 50 मिलियन से अधिक भारतीय किसानों तक पहुँचती हैं।
लगभग 19% यूरिया बाजार और लगभग 29% जटिल उर्वरक बाजार (P2O5 शर्तों) के साथ, इफको भारत में सबसे बड़ा उर्वरक निर्माता है।
निष्कर्ष
हम आशा करते है कि इस आर्टिकल से आपको nano urea kya है ? nano urea price kya है ? nano urea purchase कहाँ से करे? benefits of iffco nano urea , iffco nano nitrogen online shopping अदि की पूरी जानकारी मिल गयी है । इसी प्रकार की किसी और जानकारी कि साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे ।
आप अपने सुझाव और प्रश्न निचे कमेंट कर सकते है । ज्यादा जानकारी कि लिए हमारे साथ सोशल मीडिया पर जुढ़े ।
धन्यवाद ।

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us