हेलो दोस्तों , अपने इंडिया VIP Leaders and Celebrities में मिलने वाली VIP Security के बारे में तो बहुत सुना है । तो अपने Y Category Security kya hai के बारे में सुना है ? क्या आपको पता है Y Security kya hai ? Y Plus Category Security किसे मिलती है ? Y and Y Plus Category Security me Difference क्या है ? Y Plus Security Cost In India कितना है ? नहीं पता तो आज हम इसी Y Level Sequrity के बारे में चर्चा करेंगे और आपको Y Caretory VIP Security के बारे में बताएगे।
भारत में रहने वाले विशेष और जो फिल्मी स्टार होते हैं की Y Grade Security दी जाती है। भारत में VIP Security Categoris विभिन्न प्रकार की होती है उनमें से एक Y Class Security जिसे सरकार ऐसे लोगों को देती है जिन्हें जान का खतरा हो या वह भारत के विशिष्ट या कोई सेलिब्रिटी स्टार हो। ऐसे लोगों को ही सरकार Y Level Security देती है अब आपके मन मे सवाल आएगा की Y Category Security kya hai क्यों दिया जाता है अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है आगे हम इसी के बारे में बात कर रहे है।
Z+ security किन लोगो को दी जाती है | Z Plus security kya hoti hai
भारत में रहने वाले वीआईपी लोगों की VIP Security की जिम्मेदारी सरकार के पास होती है। ऐसे में भारत में रहने वाले विशिष्ट और फिल्मी सितारे को अगर जरूरत हो तो Y Plus Security दी जाती है ताकि उनकी जान को कोई खतरा ना हो।
जब किसी व्यक्ति को Y Plus Category Security दी जाती है तब व्यक्ति अगर कहीं भी जाता है, तो उसके साथ सभी सुरक्षा बल घेरा बनाकर जाएंगे और उसके चारों दिशाओं में नजर रखेंगे और इसके अलावा जो घेरा उनके द्वारा बनाया जाता है उनमें किसी भी दूसरे व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया जाता है। किसी प्रकार का खतरा उत्पन्न होने पर वह उसका मुकाबला काफी साहस के साथ करते हैं और अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की जान को बचाते हैं।
हाल के दिनों में ज्यादा कर्नाटक हाईकोर्ट ने Hizab Vivad पर अपना फैसला सुनाया तो कुछ लोगों ने हाईकोर्ट के जजों को जान से मरने की धमकी दी। इसके बाद सरकार ने जजों को Y Plus Grade Security प्रदान किया ताकि उनकी जान को कोई खतरा ना हो। इसके बाद केंद्र सरकार ने उन्हें Z plus Security दी जिससे उनके जान को खतरा ना हो इस प्रकार के सिक्योरिटी मेंवाई श्रेणी में 1 या 2 कमांडो + पुलिस कर्मियों सहित 8 कर्मियों का सुरक्षा कवच है। इसके अलावा Y Plus Level Security में दो व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी भी आपको सरकार देगी भारत में इस प्रकार की सुरक्षा पाने वाले लोगों की संख्या बहुत ही अधिक है
Security Categories In India | X, Y, Y+, Z, Z+ Level Security क्या है ?
अगर आपको Y Plus Category Security लेना है तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में इस बात की शिकायत करनी होगी, कि कोई अज्ञात व्यक्ति आपको लगातार धमकी दे रहा है जान से मारने की। इसके बाद पुलिस आपके द्वारा दर्ज की गई रिपोर्ट के मुताबिक आप को धमकी देने वाले लोगों के बारे में जानकारी इकट्ठा करेगी और उसके बाद इस रिपोर्ट को खुफिया एजेंसियों को भेज दिया जाएगा के बाद एजेंसी या आपका वेरिफिकेशन करेगी भेज दिया जाता है। जब धमकी की पुष्टि हो जाती है, तो राज्य में गृह सचिव, महानिदेशक और मुख्य सचिव की एक समिति तय करती आपको Y Plus Caregory Security मिलेगी या नहीं।
क्या NSA और रासुका एक ही है ? National Security Act | NSA Act kya hai
Y+ Security देश के हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश केंद्रीय मंत्री गृह मंत्री इत्यादि को दिया जाता है। इसके अलावा भारत में कुछ विशेष प्रकार के लोगों को भी Y Plus Class Security दी जाती है जिसका विवरण में आपको नीचे दे रहा हूं जो इस प्रकार है-
15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ उसके बाद भारत में अनेकों प्रकार के फोर्स का गठन हुआ लेकिन जब देश के अंदर एक कई मशहूर हस्तियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। तब सरकार ने इस बात को महसूस किया कि वीआईपी लोगों की सुरक्षा करने के लिए उन्हें विशेष प्रकार का सुरक्षा दल गठित करना चाहिए ताकि ऐसे लोगों की जान को बचाया जा सके जिसके अंतर्गत ही वाई प्लस सिक्योरिटी आती है
Y Plus Class Security में जो अधिकारी शामिल होते हैं उनके पास निम्नलिखित प्रकार के हथियार होते हैं जिसका विवरण में आपको नीचे बिंदु अनुसार दूंगा जो इस प्रकार है। इन सभी हथियारों का इस्तेमाल कैसे करना है उसके लिए उन्हें विशेष प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है, ताकि इन हथियारों का इस्तेमाल हुआ मौके वारदात पर अच्छी तरह से कर सके।
Y category Security Cost काफी महंगी होती है सरकार को साल में रुपए करोड़ो खर्च करने पड़ते हैं तभी जाकर देहाती लोगों को इस प्रकार की सुरक्षा मिल पाती है तब जाकर इस प्रकार के सिक्योरिटी बड़े-बड़े राजनेता और महत्वपूर्ण व्यक्तियों को मिल पाता है। अगर हम Y Category Security Cost for Single Person बात करे तो यह 12 लाख के करीब पड़ता है। वही Y Plus Category Security Cost 15 Lakh Per month जाता है ।
Y+ श्रेणी 39 कर्मियों का सुरक्षा विवरण है, जिसमें 2-4 कमांडो और पुलिस कर्मी शामिल हैं। Y श्रेणी 28 कर्मियों का सुरक्षा विवरण है, जिसमें 1 या 2 कमांडो और पुलिस कर्मी शामिल हैं। X श्रेणी 12 कर्मियों का सुरक्षा विवरण है, जिसमें कोई कमांडो नहीं बल्कि केवल सशस्त्र पुलिस कर्मी हैं।
Y श्रेणी की सुरक्षा की लागत लगभग ₹ 12 लाख प्रति माह है।
15 Lakh
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Y Category Security India me किसे कहते है ? Y Plus Level Security किसे दी जाती है ? क्या आम आदमी को Y Plus Class Security मिल सकता है ? Y Plus Security Cost kitna hai ? क्या कोई Y Plus Grade Security avedan kaise kre ? के बारे में विस्तार से बताया है। अगर आपका की अन्य सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट क्र सकते है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे। धन्यवाद।
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…