क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

Yoni Me Khujli KE Gharelu Upay Bataye | Yoni Me Khujli Ko Kaise Thik Kare ?

हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में yoni me khujli ke gharelu upay bataye, ये तो आप सभी को पता ही है की हमारे बॉडी के कुछ ऐसे भाग है जोकि बहुत ही सवेदनशील होते है ! ऐसे में एक छोटी सी गलती हमें भरी भी पड़ सकती है, क्युकी हम लोग अपने कामों में इतना ज्यादा बिजी हो जाते है की अपनी बॉडी के उपर सही से ध्यान भी नही दे पाते है ! जिसके चलते धीरे धीरे हमारे बॉडी में कई प्रकार की नयी नयी समस्याएं जन्म लेने लगती है !

ऐसे में जब हमे समस्या दिखती है तो ऐसे में हम डॉक्टर के पास जाकर उस समस्या का समाधान बहुत ही आसानी से कर लेते है लेकिन कई बार हमारे प्राइवेट पार्ट में भी कई प्रकार की समस्याएं होने लगती है और हम शर्म के कारन डॉक्टर के पास भी नही जाते है ! जिसके चलते धीरे धीरे ये भयानक बीमारी का एक नया रूप ले लेती है !

क्युकी प्राइवेट पार्ट में समस्या तो तब होती है जब हम उसकी सही से देख रेख नही करते है जिसके चलते धीरे धीरे हमारे प्राइवेट पार्ट में खुजली होनी शुरू हो जाती है ! यदि अप भी एक महिला है और आपके भी योनी में खुजली होती रहती है जिसके चलते आप गूगल पर yoni me khujli ho to kya Karen या फिर योनी की खुजली को कैसे रोके आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है ! जहाँ पर हम आपको yoni me khujli ke karan के बारे में बारीकी से बतायेगे और उसके साथ ही साथ हम आपको ये भी बतायेगे की योनी की खुजली के रोकथाम के लिए घरेलु उपाए क्या है, इसलिए अप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे !

Yoni Me Khujli KE Gharelu Upay Bataye
Yoni Me Khujli KE Gharelu Upay Bataye

Yoni Me Khujli Ko Kaise Thik Kare ?

यदि आपके योनी में खुजली हो रही है जिसके चलते आप तरह तरह के तरीके अपना कर थक चुके है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में yoni me khujli ka upay in hindi यानि की योनी की खुजली के लिए कुछ खास घरेलु उपाए के बारे में बताया है ! जिसका उपयोग कर आप अपनी योनी की खुजली को आसानी से मिटा सकते हो !

नीम की पत्तियां

यदि आपके प्राइवेट पार्ट में खुजली हो रही है और अभी तक शांत नही हुई है तो ऐसे में आपको नीम के पत्तों को पानी में उबाल कर उसके साथ नहाना है ! लेकिन याद रहे आपको पानी को बिलकुल ठंडा करके ही नहाना है ! इसके साथ ही साथ आपको अपनी योनी में भी नीम के पानी के साथ 10 मिनट तक अच्छे से धोना है, क्युकी नीम एक ओषधि के रूप में काम करती है ! इसका उपयोग आपको एक हफ्ते में कम से कम 2 से 3 बार जरुर करे ! यदि आप निरंतर उपयोग करते हो तो ऐसे में आपको इसका असर बहुत जल्द ही देखने को मिलेगा !

एप्पल साइडर वेनिगर

एप्पल हमारे बॉडी के लिए बहुत ही लाभदायक होता है, जिसमे आपको कई सारे गुण देखने को मिलते है ! ऐसे में आप अपनी योनी की खुजली को कम करने के लिए एप्पल साइडर सिरका को अपने नहाने वाले पानी में मिला लेना है और उसके बाद आपको उस पानी से नहाना है ! जिससे आपको काफी राहत मिलेगी ! इसके अलवा यदि आप चाहो तो 2 चम्मच वेनिगर को 1 गिलास पानी में मिलकर उसके साथ आप अपने प्राइवेट पार्ट को अच्छे से धो सकते हो ! जिससे आपको बहुत ही जल्द राहत मिलेगी !

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा खाना बनाने के साथ ही साथ आपको खुजली आदि से भी राहत दिलवा सकता है ! प्राइवेट पार्ट की खुजली को रोकने के लिए आपको सबसे पहले अपने नहाने वाले बाथटब में 2 कप बेकिंग सोडा डालना है और उसके बाद उसको अच्छे से मिला लेना है ! अब इसके बाद आपको उसी पानी में कम से कम आधा घंटा रहना है, इससे आपको काफी राहत मिलेगी !

नारियल तेल

प्राइवेट पार्ट की खुजली की रोकथाम के लिए आप नारियल के तेल का उपयोग कर सकते हो ! इसका उपयोग आपको नियमित रूप से लगातार तब तक करना है जब तक आपको इस खुजली से राहत न मिले !

दवाई

यदि आपके प्राइवेट पार्ट में खुजली अभी तक बंद नही हुई है तो ऐसे में आप डॉक्टर से परामर्श ले सकते है, ऐसे में वो आपको एंटीबायोटिक्स एंटी पैरासिटिक आदि लिखते है ! जिसका उपयोग करने से आपके योनी में खारिश कम हो जाएगी, इसके अलावा आप डॉक्टर की परामर्श क्रीम भी ले सकते है, जिससे आपको बहुत ही जल्द राहत मिलेगी !

Yoni Me Khujli Ka Karan क्या है ?

यदि आपके भी प्राइवेट पार्ट में खुजली हो रही है या फिर आपके घर में किसी के प्राइवेट पार्ट में खुजली हो रही है ! जिसके चलते आप ये जानना चाहते हो की योनी में खुजली होने के कारन क्या क्या है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में योनी में खुजली होने के करने के बारे में बताया है !

  • योनी पर खुशबू वाली स्प्रे व् परफ्यूम आदि लगाने से भी आपके योनी में खुजली शुरू हो सकती है !
  • गंदे टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल करने से भी आपको खुजली जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है !
  • यदि आप अपने योनी के आस पास किसी भी प्रकार की कोई भी क्रीम लगाते है तो ऐसे में भी आपके योनी में खुजली होने की सम्भावना बढ़ सकती है !
  • इन्फेक्शन व् यौन सम्बंधित समस्या के कारन भी आपके प्राइवेट पार्ट में खुलजी हो सकती है !
  • गर्भनिरोधक दवाइयों का सेवन करने से भी अआपके प्राइवेट पार्ट में खुजली होने की सम्भावना बढ़ जाती है !
  • यदि आप नियमित रूप से अपने योनी को साफ़ करने के लिए साबुन का इस्तेमाल करते हो तो ऐसे में स साबुन की वजह से भी आपके प्राइवेट पार्ट में खुजली हो सकती है !

योनी में खुजली होने के लक्षण क्या है ?

यदि आपको भी आपके प्राइवेट पार्ट में खुजली महसूस होती है तो ऐसे में आपको ये जान लेना बहुत जरुरी है की योनी में खुजली होने के लक्षण क्या है ! जिससे की आप अपने योनी में इस खुजली होने के लक्षण को देखते हुए पहले से ही उसका सही से इलाज करवा लेना चाहिये ! ऐसे में यदि आपको नही पता है की योनी में खुजली होने के लक्षण क्या है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जहाँ पर हमने प्राइवेट पार्ट में खुजली होने के लक्षण के बारे में बताया है !

  • योनी में सुजन की शिकायत होना खुजली की तरफ इशारा करता है !
  • आपके प्राइवेट पार्ट में जलन महसूस होना !
  • आपके योनी में वाइट डिस्चार्ज का होना !
  • अपने गंदे हाथों से बार बार प्राइवेट पार्ट को छुने से भी खुजली की समस्या हो सकती है !
  • गंदे कपडे जैसे अंडर गारमेंट गन्दी होने के कारन भी आपके प्राइवेट पार्ट में खुजली की समस्या हो सकती है !

Read More: Gmail Password Forget kaise kare | Gmail Password kaise change kare ?

Read More: Bra Kab Pahnna Chahiye | Bra Pehnne KE Fayde or Nuksaan in Hindi ?

योनी में खुजली की रोकथाम के लिए कुछ जरुरी टिप्स ?

यदि आपके योनी में खुलजी होती है या फिर नही चाहते की आपके प्राइवेट पार्ट में बार बार खुजली हो तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो, जहाँ पर हमने आपके लिए कुछ खास टिप्स के बारे में बताया है ! जिससे की आप योनी में खुजली जैसी समस्या से निजात पा सकते है !

  • यदि आपके योनी में खुजली होती है तो ऐसे में आप गरम पानी के नहाने से बचे !
  • जब भी आप अपने योनी से मूत्र व्त्सर्जन करते हो तो उसके बाद आपको तुरंत योनी को पानी कके साथ धो लेना चाहिये !
  • अपने प्राइवेट पार्ट को कभी भी नम न रखे !
  • ज्यादा टाईट कपडे न पहने. खास कर रात को सोते वक़्त बिलकुल ढीले कपड़ों का उपयोग करे !
  • यदि आपके प्राइवेट पार्ट से बदबू आती है तो ऐसे में आप उसको साफ़ पानी से जरुर धोये न की इसकी जगह आप किसी परफ्यूम का उपयोग करे !

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को yoni me khujli ko kaise thik kare व् yoni me khujli ka karan के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो अप हमें comments में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच