Yuva Pradhan Mantri Yojana 2021 की शुरुआत युवा लेखकों के लिए लिए है । pradhan mantri yuva yojana online application apply आप ईमेल या लेटर भेज के कर सकते है । इस yuva pardhan mantri yojana 2021 के तहत युवा और नए लेखकों (30 वर्ष से कम आयु) को प्रशिक्षित करने के लिए Writer Consulting Program lunch किया गया है । जिसमे चुने गए लेखकों को 50 हजार रुपए हर माह 6 महीने तक दिए जाएगे । इस Yuva yojana 2021 के माधियम से देश में लेखन और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके साथ ही देश के युवा लेखकों की World level पर भी अपने लेखन का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा । हम इस Yuva pardhanmantri scheme 2021 की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में देने जा रहे है । कृपया इस को पूरा पढ़े ।
Pm yuva writer scheme 2021
देश को आज़ाद हुए 72+ वर्ष हो गए है । आज़ादी के लिए और आज़ादी के बाद भी देश ने बहुत से मुश्किलों से गुजरा है । हमरे इस देश निर्माण में बहुत से स्मृत नायकों, स्वतंत्रता सेनानियों, अज्ञात लोगो ने योगदान दिया है , इस के साथ ही भूले हुए स्थानों और राष्ट्रीय आंदोलन में उनकी भूमिका और अन्य विषय वस्तुओं बहुत ही काम साहित्य लिखा गया है । इसी के लिए युवा पीढ़ी की इसके लिए रचनात्मक खोज और साहित्य निर्माण करने के लिए ही इस Yuva pm scheme 2021 की शुरुआत की है ।
इस Yuva pardhan mantri scheme 2021 के तहत युवा लेखक भारतीय विरासत, संस्कृति और ज्ञान प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए विषयों के अलग-अलग पहलुओं पर लिख सकते हैं।
योजना का नाम | युवा प्रधानमंत्री योजना 2021 |
आरंभ करता | नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) |
उद्देश्य | भारतीय संस्कृति एवं युवा लेखकों को बढ़ावा देना |
ईनाम | लेखकों को 6 महीने तक हर माह 50 हजार रुपए की छात्रवृत्ति |
लाभार्थी | आयु 30 वर्ष से कम |
आधिकारिक वेबसाइट | www.nbtindia.gov.in |
इस नई Yuva pardhan mantri yojana 2021 के माधियम से अखिल भारतीय प्रतियोगिता के जरिए देश में से कुल 75 युवा लेखकों का चयन किया जाएगा ।
15 अगस्त, 2021 को Yuva PM yojana के अंतर्गत भाग लेने वाले सभी लेखकों में से विजेताओं की घोषणा को की जाएगी।
15 दिसंबर 2021 तक युवा लेखकों द्वारा लिखी गई पांडुलिपियों पुस्तकों का निरीक्षण किया जाएगा।
12 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर इन सभी पांडुलिपियों की विवेचना की जाएगी ।
इस सभी कुछ होने के बाद लेखकों का चयन होगा और इन्ही selected young writers को 6 महीने तक हर माह 50 हजार रुपए की छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाएगा ।
इस के साथ ही चयन किये गए लेखकों Yuva Pradhanmantri Yojana में नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) के दुवारा Nodal agecny के दुवारा नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) के द्वारा ही लेखकों के द्वारा लिखित पुस्तकों का राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशन किया जाएगा।
आप अपने आर्टिकल इंग्लिश ले साथ निचे बताई गयी देशी भाषाओ में भी लिख सकते है :-
(१) असमिया, (२) बंगाली, (३) गुजराती, (४) हिंदी, ( ५) कन्नड़, (६) कश्मीरी, (७) कोंकणी, (८) मलयालम, (९) मणिपुरी, (१०) मराठी, (११) नेपाली, (१२) उड़िया, (१३) पंजाबी, (१४) संस्कृत, ( 15) सिंधी, (16) तमिल, (17) तेलुगु, (18) उर्दू, (19) बोडो, (20) संथाली, (21) मैथिली और (22) डोगरी
आप दो तरिके से Yuva pm scheme application submit कर सकते है :-
Online Yuva pardhan mantri apply kaise करे , इस की कोई वेबसाइट तो नहीं है । पर आप ईमेल के माधियम से आपने लेख इस Yuva pardhan mantri yojana Competition के लिए भेज सके है । आप अपना लेख लिखे और nbtyoungwriters@gmail.com पर भेज दे ।
आप निचे दिए गए PM yuva application form download करे और इसमें अपनी डिटेल भरे । साथ में अपने लेखन की कॉपी अटैच करे। और निचे बताते पते पर डाक के माधियम से भेज सकते है ।
Project Head
Integrated Project Management Cell National Book Trust,
India Nehru Bhawan, 5 Institutional Area,
Phase-2 Vasant Kunj,
New Delhi – 110070
Note :- अपने डाक लिफाफे पर ‘PM Scheme for Yuva’ जरूर लिखे ।
Download Yuva pm scheme application form
1 June 2021-31 July 2021.
31 July 2021 11:59 PM तक
आप अपने लेख की सॉफ्ट या हार्ड कॉपी Email से माधियम से भेज सकते है ।
हाँ जी , आप इंग्लिश के साथ साथ ऊपर बताए गए भाषाओ में लिख सकते है ।
nbtyoungwriters@gmail.com
नहीं ।
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको yuva pardhan mantri yojana in hindi क्या है ? Pm yuva yojana 2021 apply kaise करे ? Download yuva pm application form अदि की पूरी जानकारी मिल गयी है । कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ता जो नए लेखकों की इसके बारे में पता लग सके ।
धन्यवाद ।
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…
View Comments
इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे होगा ?